नई दिल्ली। चीनी कंपनी ओकिटेल के 6000 एमएएच बैटरी और रिवर्स चार्जिंग फीचर वाले स्मार्टफोन के बाद अब एक और हैंडसेट आया है। यह कंपनी अब 10000 एमएएच की दमदार बैट्री वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन ओकिटेल के10000 लेकर आई है। इस फोन को फिलहाल अमरीकन मार्केट्स में उतारा गया है जिसकी जिसकी कीमत 239 डॉलर लगभग 16000 रूपए रखी गई है।
Oukitel K10000 भी पिछले स्मार्टफोन की तरह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे दूसरा मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है। यानी आप इस फोन को पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके तीन एपल आईफोन6 को फुल चार्ज किया जा सकता है।
4जी एलटीई और ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 2जीबी रैम और 1 गीगाहर्त्ज मीडियोटेक कोर प्रोसेसर के साथ 16त्रक्च की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें एचडीआर, फेस ब्यूटी, पैनारोमा, एंटी शेक और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं