
Panasonic P55 Novo
नई दिल्ली। पैनासोनिक ने अपनी पी सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च
किया है। कंपनी ने इसे पैनासोनिक पी55 नोवो नाम से उतारा है। इस स्मार्टफोन की सबसे
खास बात ये है कि इसमें इंफ्रारेड ब्लास्टर दिया गया है। इस तकनीक के तहत यह पील
स्मार्ट रिमोट एप के जरिए टीवी, सेट टॅाप बाक्स, एसी और अन्य कई गैजेट्स को कंट्रोल
कर सकता है। कंपनी ने इस फोन को 9290 रूपए की कीमत में उतारा है।
10000 एमएएच बैटरी! चीनी कंपनी लेकर आई ये जबरदस्त फोन
Panasonic P55 Novo के खास फीचर्स-
1. 5.3 इंच डिस्पले स्क्रीन
2. 1.4 गीगाहर्त्ज
ऑक्टाकोर प्रोसेसर
3. 1 जीबी रैम
4. एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
5. 13 एमपी
मैन कैमरा ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
6. 8जीबी इंटरनल
मेमोरी तथा 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
7. 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस आदि
कनेक्टिविटी फीचर्स
8. 2500 एमएएच की बैटरी
Published on:
03 Jul 2015 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
