नई दिल्ली। जापान की मोबाइल फोन और अन्य कंज्यूमर प्रोडटक्स बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज के तहत नया दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Eluga Prim मॉडल ने से पेश किया है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दी गई 3GB की पावरफुल रैम और 13 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। कंपनी ने इसे 10,290 रुपए की बजट रेंज में उतारा है। यह फोन 4G सपोर्ट करता है इसलिए इसमें Reliance jio सिम भी यूज कर सकते हैं।