
Paytm से Vodafone-Idea का 145 का रिचार्ज कराने पर मिल रहा 375 रुपये का वाउचर
नई दिल्ली:Paytm को आज की तरीख में सभी लोग यूज करते हैं, फिर शॉपिंग करनी हो या रुपयों का लेनदेन करना हो। ऐसे में अगर कैशबैक का ऑफर मिल जाए तो क्या कहना। यही वजह है कि Paytm ने vodafone Idea लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। यानी अगर कोई भी Vodafone Idea यूजर पेटीएम से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें कैशबैक मिलेगा साथ कई वाउचर्स भी मिलेंगे।
ऑफर के तहत अगर कोई भी पहली बार पेटीएम से 149 रुपये का रिचार्ज करता है तो उसे 25 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं पुराने यूजर्स को 20 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को पेटीएम की तरफ से 375 रुपये तक वाउचर्स भी मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल फिल्म टिकट खरीदने और पेटीएम मॉल पर खरीदारी में कर सकते हैं।
गौरतलब है कि पेटीएम ने हाल ही में सेल का भी आयोजन किया था, जिसमें टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, एसी और फ्रीज पर ग्राहकों को 40 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक की छूट दी गयी थी। इसके अलावा होम एप्लीकेशन जैसे माइक्रोवेव्स ऑवन, होम थिएटर और एयर कूलर पर भी डिस्काउंट दिया गया था। वही iPhone पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया गया और ओप्पो, मोटोरोला के स्मार्टफोन पर 10 फीसदी का कैशबैक ऑफर दिया गया। फैशन की बात करें तो कपड़ों पर 50 से 40 फीसदी का कैशबैक ऑफर मिल रहा था। इसके अलावा मोटर बाइक पर भी 10 फीसदी का कैशबैक दिया गया था।
बता दें कि vodafone ने 597 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता 168 दिनों की है। हालांकि 168 दिनों की वैधता फीचर यूजर्स को दिया जा रहा है, जबकि स्मार्टफोन यूजर्स को सिर्फ 112 दिन का ही लाभ मिलेगा। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 10GB 4G डेटा, अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल और सौ मैसेज प्रतिदिन मिलेगा। यह ऑफर स्मार्टफोन व फीचर फोन दोनों यूजर्स के लिए है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग की समय सीमा तय की गयी है। यूजर्स हर दिन 250 मिनट कॉल का लाभ ले सकते है और हफ्ते में 1000 कॉल मिलेगा। इस पैक को देशभर में उपलब्ध है।
Published on:
26 Sept 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
