19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी चालू है Paytm Mall Republic Day Sale इन पर है भारी डिस्काउंट

Paytm Mall Republic day sale अभी 28 जनवरी तक चालू है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 28, 2018

Paytm Mall Republic Day Sale

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह ही पेटीएम मॉल ने भी अपनी आॅनलाइन सेल का आयोजन किया है। इस रिपब्लिक डे सेल को Paytm Mall Republic day sale नाम से जारी किया है जो अभी तक चालू है और 28 जनवरी तक चल रही है। इस सेल में पेटीएम की ओर से स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा हें इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट्स पर 20,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। पेटीएम मॉल Republic Day सेल का आयोजन 24 जनवरी से शुरू हुआ था।

इन स्मार्टफोन्स पर है डिस्काउंट और कैशबैक आॅफर
पेटीएम की इस सेल में iPhone X, iPhone 8 Plus और Vivo V7+ आदि स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील मिलेगी। इसके साथ ही Apple, Vivo, Xiaomi, Oppo, Lenovo, Motorola, Samsung, और आदि स्मार्टफोन ब्रांड पर भी उपभोक्ता दमदार डिस्काउंट और कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

एपल आईफोन्स पर है भारी डिस्काउंट
अन्य मोबाइल फोन्स की तरह iPhone X 64GB को भी कैशबैक के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। कैशबैक के बाद इस फोन को आप 83,899 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी मार्केट प्राइस 89,000 रुपए है। इसके अलावा iPhone X 256GB को 98,000 (मार्केट प्राइस 1,02,000) रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा iPhone 8 64GB को 52,706 (मार्केट प्राइस 64,000 रुपए) रुएप और iPhone 8 Plus 64 GB 63,470 रुपए (मार्केट प्राइस 73,000 रुपए) है।

10 फीसदी तक का कैशबैक
पेटीएम मॉल पर कई 4जी स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इनमें Vivo V5s 64GB, Vivo Y55S, Vivo Y69 और आदि स्मार्टफोन पर कैशबैक दिया जा रहा है। Moto E4 Plus 32GB, Moto E4 Plus 32GB, Lenovo K6 Note 32GB और Lenovo K6 Power 32GB स्मार्टफोन पर लगभग 8,000 रुपए का कैशबैक पा सकेंगे। सभी फोन के लिए अलग-अलग प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा।

इन स्मार्टफोन्स पर भी है आॅफर
Lenovo K8 32GB को प्रोमो कोड “MOB12” का इस्तेमाल कर 8,170 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग के स्मार्टफोन पर भी इस सेल में कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। सैमसंग Galaxy J3 Pro को 8,800 रुपए की कीमत से कम 7,990 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, सैमसंग Galaxy J2 को आप 6,990 रुपए में खरीद सकते हैं। शाओमी स्मार्टफोन पर भी फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Mi Max 2 64 GB और Mi 5 32 GB को क्रमश: 14,999 व 20,999 रुपए है।