16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिकॉम का धमाका! 4999 रूपए में उतारा 4जी स्मार्टफोन

फिकॉम एनर्जी 653 नाम से इस आए इस स्मार्टफोन में लगती है दो 4जी सिम, 8 मेगापिक्सल है कैमरा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 11, 2015

Phicomm energy 653

Phicomm energy 653

नई
दिल्ली। बजट 4जी स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करते हुए फिकॉम कंपनी ने अपना नया
एंड्रॉयड हेंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे फिकॉम एनर्जी 653 नाम से पेश किया
है। इस फोन की कीमत 4999 रूपए रखी गई है। सबसे खास बात ये है कि इसमें 4जी नेटवर्क
पर काम करने वाली दो सिम लगती है। इसके अलावा यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप
5.1 पर काम करता है तथा शानदार कैमरों से लैस है।





यह भी पढ़ें- चाइनीज कंपनी ने उतारा मेड इन इंडिया स्मार्टफोन रेडमी 2 प्राइम


बड़ा डिस्पले और जबरदस्त
प्रदर्शन

फिकॉम एनर्जी 653 स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
दी गई है, जिसका रेजोल्युशन 720*1280 पिक्सल है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.1
गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इस
फोन में 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।






कैमरे भी शानदार
फिकॉम
एनर्जी 653 में 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 2 मेगापिक्सल कैमरा
आगे की तरफ दिया गया है। जिनसें बहुत ही बेहतर क्वालिटी के वीडियोज, फोटोज और
सेल्फी शूट किए जा सकते हैं। 4जी के अलावा इस फोन में 3जी, जीपीआरएस, ईडीजीई,
वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी तथा ब्लूटुथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें
2300 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है।





इनको देगा टक्कर
फिकॉम एनर्जी 653
स्मार्टफोन को काले और सफेद इन रंगों में उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि
कीमत और प्रदर्शन के मामले में इसी सीधी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए जेडटीई ब्लैड
क्लूस 4जी से होने वाली है। जबकि अन्य मिड रेंज 4जी स्मार्टफोन्स में यह मोटोरोला
मोटो ई 2जेन तथा लेनोवो ए6000 प्लस को टक्कर देने वाला है।


ये भी पढ़ें

image