11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ Poco F2 Pro होगा लॉन्च, कीमत Online हुई लीक

Poco F2 Pro की कीमत ऑनलाइन लीक Redmi K30 Pro से महंगा होगा पोको फोन POCO F2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का होगा इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
Poco F2 Pro Price in India Leaked, Features, Launch Date

Poco F2 Pro Price in India Leaked, Features, Launch Date

नई दिल्ली। POCO जल्द ही POCO F2 Pro को लॉन्च कर सकता है। फिलहाल फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक रिपोर्ट के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। इसके अलावा POCO F2 Pro की कीमत का भी खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, POCO F2 Pro कीमत में Redmi K30 Pro से महंगा हो सकता है।

पुर्तगाली वेबसाइट 4gnews के मुताबिक, POCO F2 Pro स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल होगा जिसकी कीमत EUR 649 ( लगभग 53,300 रुपये) होगी। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज होगा जिसकी कीमत EUR 749 ( लगभग 61,600 रुपये ) हो सकती है। यानी ये फोन Redmi K30 Pro की तुलना में काफी महंगा होगा।

LG का धमाकेदार ऑफर: Mobile, TV समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर 10,000 से ज्यादा की छूट

हाल ही खबर मिली थी कि POCO F2 Pro चीन में पिछले दिनों लॉन्च किए गए Redmi K30 Pro का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार POCO F2 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है और फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का होगा।