script2 साल की वारंटी के साथ POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत | POCO F4 5G launched with 2 years warranty Qualcomm Snapdragon 870 | Patrika News

2 साल की वारंटी के साथ POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2022 01:31:44 am

Submitted by:

Bani Kalra

दो साल की वारंटी के साथ नया POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है जोकि तीन स्टोरेज वेरियंट में आया है।

poco_f4_5g.jpg

 

दो साल की वारंटी के साथ नया POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है जोकि तीन स्टोरेज वेरियंट में आया है। आपको बता दें कि यह फोन 4K और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को भी सपोर्ट करता है। इस फोन का डिजाइन और इसका डिस्प्ले यूजर्स को पसंद आ सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान काफी अच्छा साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में…

POCO F4 5G की कीमत और ऑफर्स

POCO F4 5G को तीन स्टोरेज में उतरा गया है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। लॉचिंग ऑफर के तहत फोन को 2,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

POCO F4 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया है जिसे 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एडर्नो 650GPU मिलेगा। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 67W की चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन MIUI 13 बेस्ड एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। सिर्फ 11 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा और 37 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

POCO F4 5G का कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रिब्त कैमरा दिया है। इस फोन से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। फोटो एंड सेल्फी के लिए इस फोन में कई मोड्स दिए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में टाईप-सी पोर्ट, 4G,5G, GPS और 10 बैंड का सपोर्ट मिलता है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो