26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poco M4 5G: भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की पहली सेल हुई शुरू, अभी मिल रहा है 2000 का डिस्काउंट

Poco M4 5G भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की पहली सेल आज से (5 मई) शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
poco_m4_5g.jpg

हाल ही में Poco M4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है और यह फोन भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की पहली सेल आज से (5 मई) शुरू हो गई है। इस फोन में कीमत के हिसाब से कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दमदार बैटरी लगी है जोकि बेहतर लाइफ देने का भरोसा देती है। इस फोन में बेहद स्मूथ डिस्पले मिलता है जोकि आपके मोबाइल यूज़ करने के इस्तेमाल को बेहतर कर सकता है। Poco M4 5G के बैक पैनल में हिप्नोटिक स्विरल डिज़ाइन है। अगर आप इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस फोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कीमत और वेरिएंट

Poco M4 5G को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये जबकि 6GB + 128GB, वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। SBI (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को आप पोको येलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। अब कीमत के हिसाब से यह फोन काफी सही है, आइये देखने हैं इसमें कौन से फीचर्स आपको मिल रहे हैं।

कैमरा और फीचर्स

Poco M4 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया है और पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके आलावा सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। कीमत के हिसाब से इस फोन में कैमरा सेटअप ओके है अब देखना होगा यह फोन ओवरआल परफॉरमेंस के मामले में कैसा रहता है।