script

कल POCO X2 सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कीमत व ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2020 10:46:02 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

POCO X2 स्मार्टफोन की कल सेल
पहली सेल में 1,000 रुपये का डिस्काउंट
Snapdragon 730G SoC का इस्तेमाल

POCO X2 sale in India check offers

POCO X2

नई दिल्ली: POCO X2 स्मार्टफोन कल यानी 11 फरवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये फोन 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ है। ग्राहक स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। अगर कीमत की बात करें तो Poco X2 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

Poco X2 Price and offers

फोन को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। अगर ऑफर्स की बात करे तो आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने या फिर EMI के तहत स्मार्टफोन खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यानी पहली सेल में ये तीनों वेरिएंट 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में मिलेगा।

Poco X2 Specifications

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच 120Hz रिएलिटी फ्लो डिस्प्ले दिया गया, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी। POCO X2 में क्वालकॉम Qualcomm’s new Snapdragon 730G SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स आता है जो Android 10 पर बेस्ड है।

Poco X2 Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और चौथा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप है, जो 20- मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइस सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है।

ट्रेंडिंग वीडियो