27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! भारत में लॉन्च हुआ Poco X3, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco X3 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पोको एक्स3 (Poco X3) में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 23, 2020

poco_x3.jpg

Poco X3

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X3 लांच कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है। ये फोन मौजूदा Poco X2 का अपग्रेड वर्जन है। जो इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था।

कंपनी ने Poco X3 से पहले यूरोपीय बाजारों में Poco X3 NFC भी उतारा था। इन दोनों फोन में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। बस ये थोड़ा ट्विक्ड वेरिएंट है।

भारत में पोको एक्स3 तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और दो रंग विकल्पों के साथ उतारा गया है। इस फोन को 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर सेल के जरिए बेचा जाएगा।

कीमत

पोको एक्स3 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 है और सबसे प-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 19,999 रुपये है।

पोको एक्स3 specifications

पोको एक्स3 में डुअल-सिम (नैनो) है और ये फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 10 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और HDR10 सपोर्ट मिलता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो पोको एक्स3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट, एड्रेनो 618 जीपीयू है। Poco X3 में 6,000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स682 प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल सेंसर वाइड-एंगल, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर मिलता है। फोन में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसे होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।