scriptधमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ POCO X3, यहां जानिये क्या है कीमत | POCO X3 NFC Launches With Snapdragon 732G | Patrika News

धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ POCO X3, यहां जानिये क्या है कीमत

Published: Sep 08, 2020 04:33:42 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

शियोमी (Xiaomi) ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Poco X3 लॉन्च कर दिया है।
कंपनी भारत में इस फोन को बहुत जल्द लांच कर सकती है। हालांकि पोको एक्स3 (Poco X3) भारत में कब तक आएग इसके संबंध में जानकारी नहीं मिली है।

 

poco_x3_launch_date_in_india.jpg

POCO X3 NFC Launches With Snapdragon 732G

नई दिल्ली। काफी दिनों से चर्चा बना हुआ शाओमी का Poco X3 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी भारत में इस फोन को जल्द लांच कर सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पोको एक्स3 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। Poco X3 पोको ब्रांड की एक्स सीरीज़ का लेटेस्ट हैंडसेट है। कंपनी की माने तो ये फोन फरवरी महीने में लांच हुए पोको एक्स 2 का अपग्रेड वर्जन है।

दमदार कैमरा

पोको एक्स3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्‍सल का है। वहीं 13 मेगापिक्सल काअल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला सेकेंडरी कैमरा है। डेप्थ सेंसर और मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल दिया गया है। इसके अलावा फोन के कैमरे को और बेहतर बनवाने के लिए फोन में प्रो मोड दिया गया है। इसमें अपर्चर, एक्सपोजर वैल्यू, ISO सेंसिटिविटी और वाइट बैलेंस को एडजस्‍ट को और बेहतर किया जा सकता है।

5,160 mh की बैटरी

शाओमी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,160 एमएएच दिया है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

कीमत

पोको एक्स3 को दो वैरिएंट में लांच किया गया है। पहला वैरिएंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ है। जिसकी कीमत तकरीबन 19,900 रुपये है। दूसरा वैरिएंट 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज के साथ और इसकी कीमत करीब 23,400 रुपये है। बता दें इस फोन में दो कलर ऑपशन्स दिया गया है। पहला कोबाल्ट ब्लू है और दूसरा शैडो ग्रे है।

बता दें पोको एक्स3 में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। सबसे अच्छी बात फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो