
Wifi
मुंबई। क्या आपने कभी ऎसे ऑफर के बारे में सुना है जिसमें यदि आपने घर
का कूड़ा कूड़ेदान में डालते हैं तो फ्री में वाई-फाई इंटरनेट मिलता हो! लेकिन यह
सच है, क्योंकि अब एक ऎसा ऑफर आ चुकी है। इस ऑफर के तहत कू ड़ेदान में कूड़ा डालने
की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इन्होंने चलाई है मुहिम
यह अनोखी
मुहित मुम्बई के रहने वाले दो कॉमर्स ग्रेजुएट्स ने चलाई है। इसके तहत कूड़ेदान में
कूड़ा डालने पर फ्री वाई-फाई इंटरनेट मिलेगा। इस मुहिम को वाई-फाई ट्रैशविन नाम से
चलाया गया है। इस मुहिम को चलाने वाले प्रतीक अग्रवाल के मुताबिक ट्रैशबिन में
कूड़ा डालते ही कोड मिलता है, जिसकी मदद से फ्री में इंटरनेट की सेवा का लाभ लिया
जा सकता है।
यहां से ली प्रेरणा
मुंबई में रहने वाले प्रतीक और उनके साथी
पार्टनर राज देसाई ने यह मुहिम डेनमार्क, फिनलैंड जैसी जगहों से प्रेरणा लेकर चलाई
है। उन्होंने इस मुहिला का प्रदर्शन एनएच 7 उत्सव के दौरान किया, जिसकी काफी
प्रसंशा हुई। इस बरे में प्रतीक का कहना है कि फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर की
साफ-सफाई की तरह ही भारत में इस तरह के सिस्टम को विकसित करने की जरूरत थी।
ऎसे मिलेगा वाई-फाई इंटरनेट
थिंकस्क्रीन द्वारा पोस्ट किए एक विडियो में
बताया गया है कि ट्रैशविन डिवाइस को एमटीएस के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें
रॉड्स, आईआर सेंसर आदि के जरिए वाई-फाई जोन बनाया गया है। इस ट्रैशविन में कूड़ा
डालते ही सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है जिसका फायदा यूजर्स फ्री में उठा सकते हैं।
Published on:
17 Aug 2015 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
