scriptRealme 2 की पहली सेल आज, 8,240 रुपये में खरीद सकते हैं ये हैंडसेट | Realme 2 first sale on flipkart today | Patrika News
गैजेट

Realme 2 की पहली सेल आज, 8,240 रुपये में खरीद सकते हैं ये हैंडसेट

Realme 2 की पहली सेल आज Flipkart पर की जाएगी। इस सेल में फ्लिपकार्ट की तरफ से ऑफर भी दिया जा रहा है।

नई दिल्लीSep 04, 2018 / 09:39 am

Pratima Tripathi

realme

Realme 2 की पहली सेल आज, 8,240 रुपये में खरीद सकते हैं ये हैंडसेट

नई दिल्ली: Realme 2 की पहली सेल आज Flipkart पर की जाएगी। इस सेल में फ्लिपकार्ट की तरफ से ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक फोन खरीदने का भुगतान HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ट से करते हैं तो यह हैंडसेट उन्हे मात्र 8,240 रुपये में मिलेगा। इसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है। इसके बाजार में आते ही सीधा मुकाबला Redmi Note 5 से देखने को मिलेगा। Realme 2 को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है,जिसमें 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम शामिल है। इस फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इस दिन ही Redmi Note 5 को भी सेल में लगाया जा रहा है।
कीमत

Realme 2 के 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपए और 4GB रैम के साथ 64GB वेरिएंट को 10,990 रुपए में बेचा जाएगा। वहीं Redmi Note 5 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, मी होम स्टोर और Mi.com/in से खरीदने का मौका है। इसके 3 जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए और 4 जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए है।
फीचर

Realme 2 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। वहीं, Redmi Note 5 Pro क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। Realme 2 में पावर बैकअप के लिए 4,230mAh बैटरी दी गई है, जबकि Redmi Note 5 में 4,000mAh की बैटरी है। Realme 2 एंड्रॉइड 8.1 Oreo OS पर कार्य करता है और Redmi Note 5 एंड्रॉइड 7.1.2 नौगट पर काम करता है।
कैमरा

Realme 2 में 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा दोनों डिवाइस में फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सेंसर दिया गया है। जबकि Redmi Note 5 में रियर में सिंगल 12-मेगापिक्सल सेंसर और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेंसर है।
कनेक्टिविटी

Realme 2 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं Redmi Note 5 में सिर्फ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हालांकि कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी LTE के साथ VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि Realme 2 के लॉन्च होते ही Realme 1 की सेल बंद कर दी गयी है। Realme 1 को भी इस साल मई में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फोन के 3जीबी रैम वेरिएंट की सेल बंद कर दी जाएगी। इसकी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये हैं।

Home / Gadgets / Realme 2 की पहली सेल आज, 8,240 रुपये में खरीद सकते हैं ये हैंडसेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो