
13,990 की कीमत में Realme 2 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और पहली सेल की तारीख
नई दिल्ली:Realme ने आज अपने तीसरे स्मार्टफोन realme 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है और इसमें इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन यूजर्स के लिए ब्लैक, आईस लेक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
realme 2 pro के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये, 6GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपयो है। इस फोन की पहली सेल 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर किया जाएगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गयी है।
गौरतलब है कि अगस्त में लॉन्च हुए Realme 2 में 6.2-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 32GB स्टोरेज के साथ 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में पावर के लिए 4,320mAh की बैटरी दी गई है और फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ColorOS यूआई पर काम करता है।
Published on:
27 Sept 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
