
Realme 3 आज ओपन सेल में उपलब्ध, रात 12 बजे तक खरीदने का मौका
नई दिल्ली:Realme 3 आज ओपन सेल में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ऑनलाइन साइट Realme.com और फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से रात 12 बजे तक खरीद सकते हैं। Realme 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 1520x720 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड Color 6.0 OS पर रन करता है और इसमें मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर है।
Realme 3 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।इस फोन को ग्राहक डाइनैमिक ब्लैक, क्लासिक ब्लैक और रेडियंट ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। पावर के लिए फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE support, वाई-फाई, OTG और ब्लूटुथ 4.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
realme 3 pro के फीचर्स
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को Realme 3 Pro को लॉन्च किया गया है। इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और स्मार्टफोन Color OS 6.0 पर काम करता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए फोन में 4045 mAh की बैटरी दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में f/2.0 आपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं बैक में f/1.7 आपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, f/2.5 आपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल और f/2.0 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का तीन कैमरा मौजूद है।
Published on:
25 Apr 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
