scriptRealme 3 Pro को Android 10 Update मिलना शुरू, ऐसे करें अपडेट | Realme 3 Pro Starts Receiving Android 10 Update | Patrika News
मोबाइल

Realme 3 Pro को Android 10 Update मिलना शुरू, ऐसे करें अपडेट

Realme 3 Pro यूज़र्स के लिए Android 10 अपडेट जारी
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल
9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है Realme 3 Pro

Jan 20, 2020 / 12:19 pm

Pratima Tripathi

Realme 3 Pro Starts Receiving Android 10 Update

Realme 3 Pro

नई दिल्ली: रियलमी ने Realme 3 Pro यूज़र्स के लिए Android 10 अपडेट को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी का ये पहला हैंडसेट बन गया है जिसके लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट में यूआई डिज़ाइन में बदलाव किए गए हैं और साथ ही नए वॉलपेपर भी जोड़े गए हैं। इसके अलावा कैमरा को पहले से बेहतर बनाया गया है। Android 10 पर बेस्ड ये Realme UI अपडेट RMX1851EX_11_C.01 बिल्ड नंबर के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 3 Pro में 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% है। स्क्रीन प्रटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन Color OS 6.0 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। ग्राहक फोन को कार्बेन ग्रे, निटरो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल तीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन में 3.5mm हैडफोन जैक और micro USB जैस फीचर्स शामिल हैं।

कैमरा

Realme 3 pro में फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,045 mAh की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत

Realme 3 pro के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / Realme 3 Pro को Android 10 Update मिलना शुरू, ऐसे करें अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो