scriptवियतनाम में Realme 5i लॉन्च, चार रियर कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद | Realme 5i launched in Vietnam price specifications details | Patrika News

वियतनाम में Realme 5i लॉन्च, चार रियर कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद

locationनई दिल्लीPublished: Jan 07, 2020 12:00:07 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Realme 5i वियतनाम में लॉन्च
Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल
भारत में 9 जनवरी 2020 को किया जाएगा पेश

Realme 5i Open sale check offers price specifications

Realme 5i Open sale

नई दिल्ली: रियलमी ने इस साल का पहला स्मार्टफोन Realme 5i को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस फोन को भारत में 9 जनवरी 2020 पेश किया जाएगा। वियतनाम में Realme 5i को 3,690,000 VND (करीब 11,520 रुपये ) की शुरूआती कीमत में बेचा जाएगा। वियतनाम में फोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इसे दो कलर में लॉन्च किया है, जिसमें ग्रीन और ब्लू कलर शामिल है।

कंपनी ने फोन दो रैम वेरिएंट में उतारा है। इसमें 3GB रैम और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 3,690,000 VND (करीब 11,520 रुपये ), 4,290,000 VND ( लगभग 13,400 रुपये) है। बता दें कि इस सीरीज के दो फोन पहले से भारत में उपलब्ध हैं। इनमें Realme 5 और Realme 5s शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है।

Realme 5i specifications

Realme 5i में 6.52-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और फोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन एचडी प्लस (720 x 1600 पिक्सल्स) है। कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन Android 9 Pie OS बेस्ड ColorOS 6.1 UI पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का मेन लेंस, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर का है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, GPS, ब्लूटूथ, microUSB और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो