scriptRealme 5s की कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स | Realme 5s Next flash Sale on December 10 in India check offers | Patrika News

Realme 5s की कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Dec 09, 2019 01:18:49 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

कल Realme 5s की फ्लैश सेल
Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं फोन
स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Realme 5s flash Sale Today in India

Realme 5s flash Sale Today

नई दिल्ली: Realme 5s को कल यानी 10 दिसंबर को एक बार फिर फ्लैश सेल में दोपहर 12 बजे बेचा जाएगा। इससे पहले सेल के दौरान फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अगर ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं।

Realme 5s specifications

स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है। रियलमी 5एस में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई पर रन करता है। फोन में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत भारत में क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है।

Realme 5s में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला F/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल माइक्रो और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो USB-C चार्जर के साथ आएगा।

बता दें कि Realme X2 Pro को ओपन सेल में बेचा जा रहा है। इसमें 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 855+ SoC है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला Samsung GW1 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 20x hybrid zoom सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल, तीसरा wide-angle लेंस 8 मेगापिक्सल और चौथा माइक्रो लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Realme X2 Pro में 4,000mAh की बैटरी है, जो 50W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो