scriptHelio G80 SoC के साथ Realme 6i लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत | Realme 6i Launched: 5000 mAh battery with Helio G80 SoC | Patrika News

Helio G80 SoC के साथ Realme 6i लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2020 11:01:33 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Realme 6i म्यांमार में लॉन्च
मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट का इस्तेमाल
फोन की शुरुआती कीमत 13,000 रुपये रखी गयी है

Realme 6i Launched: 5000 mAh battery with Helio G80 SoC

Realme 6i

नई दिल्ली: रियलमी में Realme 6 और Realme 6 Pro के बाद म्यांमार में अपने Realme 6 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 6i को लॉन्च कर दिया है। रियलमी 6आई मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को व्हाइट मिल्क और ग्रीन टी कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोटो के लिए बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme 6i Price

इस स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत क्रमश: MMK 249,900 (लगभग 13,000 रुपये) और MMK 299,900 (लगभग 15,600 रुपये) रखी गयी है। फिलहाल फोन को भारत में कब तक पेश किया जाएगा इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।

Realme 6i Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल्स) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर रन करता है। इसके अलावा रियलमी 6आई में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का यूज किया गया है और इसका क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

6,000mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy M21 आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत

Realme 6i Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme 6i के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा ब्लैक व व्हाइट पोर्ट्रट लेंस और चौथा एक मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का वॉटरड्रॉप नॉच कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 164.40×75.40×9.00 मिलीमीटर है और पूरा वजन 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो