
Realme 9i
रियलमी (Realme) का शानदार स्मार्टफोन रियलमी 9आई (Realme 9i) आज भारत में लॉन्च होने वाला है। ये डिवाइस रियलमी 8आई का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें यूजर्स को क्वालकॉम का प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और शानदार कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा अगामी फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, इसकी कीमत बजट में होने की उम्मीद है।
Realme e 9i की संभावित स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Realme 9i का डिजाइन कंपनी के एक और शानदार स्मार्टफोन रियलमी जीटी 2 प्रो (Realme GT 2 Pro) से मिलता-जुलता होगा। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा
अब कैमरे की बात करें तो रियलमी 9आई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मौजूद होगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
रियलमी 9आई स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, इस अगामी हैंडसेट का वजन 190 ग्राम होगा।
Realme 9i की कीमत (संभावित)
हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रियलमी 9आई की कीमत 13,000 से 14,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
Published on:
18 Jan 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
