अब कैमरे की बात करें तो रियलमी 9आई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मौजूद होगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
रियलमी 9आई स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, इस अगामी हैंडसेट का वजन 190 ग्राम होगा।
हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रियलमी 9आई की कीमत 13,000 से 14,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।