
Realme C12, Realme C15 will launch on August 18 in India, Features and price
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों फोन को 18 अगस्त दोपहर 12.30 बजे पेश किया जाएगा। इन दोनों फोन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी की अधिकारिक सोशल मीडिया साइट Twitter, Facebook और YouTube पर लाइव देख सकते हैं।
कंपनी की तरफ से इन दोनों फोन के बैटरी का खुलासा किया गया है। इन दोनों फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि Realme C15 स्मार्टफोन के साथ 18W का फास्ट चार्जर होगा और Realme C12 के साथ 10W का चार्जर दिया जाएगा। कंपनी Realme C15 को 3GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश करेगी।
Realme C12 और Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स
इन दोनों फोन में 6.52 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600X720 पिक्सल होगा। स्पीड के लिए दोनों हैंडसेट में Octa-Core MediaTek Helio G35 का इस्तेमाल किया जाएगा और स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Realme C15 कैमरा
इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला अपर्चर f/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल , दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल का रेट्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया जाएगा। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो अपर्चर f/2.0 के साथ आएगा। Realme C12 के कैमरे से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। वहीं इन दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, 4G, GPS, GLonass और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे दमदार फीचर्स दिए जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में पिछले महीने Realme C11 को भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस है। स्पीड के लिए MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 10 पर करेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
Published on:
12 Aug 2020 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
