4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme C15 की कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स

Realme C15 की सेल फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है हैंडसेट को 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट में खरीद सकेंगे ग्राहक

less than 1 minute read
Google source verification
Realme C15 Flash Sale on September 3 in India, Features, Price

Realme C15 Flash Sale on September 3 in India, Features, Price

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C15 को कल दोपहर 12 बजे एक बार फिर फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को Realme.com और Flipkart से खरीद सकेंगे। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला वेरिएंट 3GB रैम व 32GB स्टोरेज है और दूसरा 4GB रैम व 64GB स्टोरेज है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक Realme C15 को पावर सिल्वर और पावर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। वहीं Realme C15 ऑफलाइन सेल के लिए 3 सितंबर से पेश किया जाएगा।

Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और स्पीड के लिए Realme C15 में MediaTech Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

Poco M2 Pro ओपेन सेल में Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कीमत व फीचर्स

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए Realme C15 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा एक ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में AI ब्यूटी फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ है। फोन में पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।