scriptRealme C2 महज 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ | Patrika News
गैजेट

Realme C2 महज 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

4 Photos
5 years ago
1/4

नई दिल्ली: बजट रेंज फोन बनाने वाली कंपनी Realme ने भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Realme C2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही Realme 3 Pro को भी लॉन्च किया है। Realme C2 की ख़ास बात यह है कि इसमें 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 2 जीबी रैम व16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 और 3 जीबी रैम व32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। तो आइए इस फोटो गैलरी के जरिए जानते हैं इसके फीचर्स और ऑफर्स के बारे में।

2/4

Realme C2 ऑफर्स और उपलब्धता

Realme C2 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा जियो यूजर्स को 5,300 रुपये का लाभ मिलेगा। इसे पहली बार बिक्री के लिए 15 मई 2019 को दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक फोन को कंपनी की साइट realme.com और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से खरीद सकते हैं।

3/4

Realme C2 स्पेसिफिकेशंस

Realme C2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में 12nm Helio P22 octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz है। ये स्मार्टफोन Color OS 6 पर काम करता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

4/4

Realme C2 कैमरा

Realme C2 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस फोन से आप 80fps, 480p पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.