17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme C65 5G हुआ भारत में लॉन्च, बढ़िया फीचर्स के साथ पॉकेट फ्रेंडली

रियलमी का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। क्या है इस स्मार्टफोन में खास? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Realme C65 5G

Realme C65 5G

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी से बढ़ रहा है। भारत में भी ऐसा हो हो रहा है। भारत (India) दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में से एक है। देश में समय-समय पर दुनियाभर में नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं। पिछले कुछ समय में देश में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने तेज़ी से अपनी जगह बनाई हैं। इनमें रियलमी (Realme) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में रियलमी ने भारत में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन Realme C65 5G भारत में लॉन्च कर दिया है।

बढ़िया हैं फीचर्स

Realme C65 5G के फीचर्स बढ़िया हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
इस स्मार्टफोन में रियलमी यूआई 5.0 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी हैं।
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी, 6 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।


कितनी है कीमत?

Realme C65 5G के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये, 6 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है।

कहाँ से खरीदा जा सकता है?

Realme C65 5G को फ्लिपकार्ट (Flipkart), रियलमी इंडिया वेबसाइट और रियलमी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy C55 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत….