
Realme GT 2 PRO(Leaks)
Realme GT 2 सीरीज को आज यानी 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। ये चीनी कंपनी का लेटेस्ट नेक्सट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है। इसमें टॉप-एंड Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का यूज किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रीमियम फ्लैगशिप में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा हो सकता है। Realme GT 2 Pro के साथ कंपनी Realme GT 2 में भी अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है उम्मीद है कि Realme GT 2 Pro के साथ कंपनी Realme GT 2 को भी लॉन्च कर सकती है। Realme GT 2 में कुछ स्पेसिफिकेशन्स इस फ्लैगशिप फोन से कम होंगे क्योंकि वह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है।
यहां से देख सकते हैं लाइव इवेंट:
Realme GT 2 और Realme GT 2 सीरीज लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 से शुरू होगा। इस इवेंट को YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप घर बैठे इसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
कितनी होगी कीमत:
संभावना है कि Realme GT 2 Pro की कीमत is लॉन्चिंग इवेंट में पता चल जायेंगी लेकिन संभावित है कि इसकी कीमत CNY 4,000 (तकरीबन 47,700 रुपये) हो सकती है। कंपनी Realme GT 2 Pro का स्पेशल वैरिएंट भी लॉन्च सकती है। इसकी कीमत CNY 5,000 (तकरीबन 59,600 रुपये) हो सकती है।
ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स(संभावित):
इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसमें 6.8 इंच का WQHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, इसें 12 जीबी की रैम दी जा सकती है और 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। इसें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिए जाने की उम्मीद है।
Realme ने Realme GT 2 Pro को कन्फर्म किया था, इस स्मार्टफोन को पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है की भारत में इसे 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
पिक्चर Gizmochina से ली गई है।
Updated on:
20 Dec 2021 11:04 am
Published on:
20 Dec 2021 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
