
Realme Narzo 10, Narzo 10A Launch in India Today, Features, Price
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार भारत में Realme Narzo Series के तहत दो स्मार्टफोन्स Realme Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए पेश किए जाएंगे। Realme Narzo 10A को सिर्फ 3GB रैम व 32GB स्टोरेज में पेश किया गया है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है। इसकी सेल 22 मई से शुरू होगी। वहीं Realme Narzo 10 को 18 मई से बेचा जाएगा। इसे कंपनी ने 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है।
Realme Narzo 10A के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल, दूसरा 2-मेगापिक्सल मैक्रो और तीसरा पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है।
Realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। स्पीड के लिए फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और इसमें भी डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। इसमें भी पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है।
Realme Narzo 10 में AI क्वाड बैक कैमरा है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें भी रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Updated on:
11 May 2020 04:22 pm
Published on:
11 May 2020 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
