
28 नवंबर को लॉन्च होगा Realme का U1, पॉवरफुल कैमरे से होगा लैस
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme 28 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन Realme U1 लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन बेहद ही ख़ास है क्योंकि यह दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जो लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो पी70 मोबाइल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर 'SelfiePro' के तौर पर जारी किया है। इस टीजर से उम्मीद जताई जा रही है कि ये स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरे से लैस होने वाला है।
जानिए क्या हो सकते हैं फीचर्स
इस स्मार्टफोन में हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है जो मीडियाटेक के न्यूरोपाइलट प्रोग्राम पर आधारित है जिससे आपको बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का अनुभव मिलेगा। आपको बता दें कि अभी तक भारत में मौजूद किसी भी स्मार्टफोन में Helio P70 प्रोसेसर नहीं दिया गया है ऐसे में इसी प्रोसेसर की असली परीक्षा इसके लॉन्च होने के बाद ही की जा सकती है।
कंपनी आगामी 28 नवंबर को ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जा रहा है। आपको बता दें कि Realme U1 की कुछ तस्वीरें लीक हुईं थी जिससे पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरे दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में एक दमदार कैमरा दिया जाएगा। इसमें दुनिया का सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरा होने का भी दावा किया गया है। 28 नवंबर को लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर बेचा जाएगा।
Published on:
24 Nov 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
