scriptRealme U1 का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत | Realme U1 new variant launched in India, know price and features | Patrika News

Realme U1 का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 04, 2019 01:00:15 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Realme U1 का 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च
Realme ने ट्वीट के जरिए दी लॉन्चिंग की जानकारी
25MP सेल्फी और डुअल रियर कैमरे से लैस है Realme U1

realme

Realme U1 का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: बजट रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने पिछले साल U1 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट को लॉन्च किया था। इनमें 3 जीबी रैम व32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 9,999 और11,999 रुपये हैं। अब कंपनी ने Realme U1 के बीच वाले वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के दी है।

https://twitter.com/hashtag/realmeU1?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Realme U1 के नए वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता

Realme U1 के नए वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को पहली बार बिक्री के लिए 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) से खरीद सकते हैं। इस मॉडल के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पहले की तरह ही हैं।

Realme U1 स्पेसिफिकेशंस

U1 में 6.3 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (2340×1080) पिक्सल और19.5:9 रेश्यो है। इस फोन की स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मौज़ूद है जिससे आपको AI सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Colour OS बेस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें

iPhone XR की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें ऑफर

Realme U1 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2) व 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4) के दो रियर सेंसर मौज़ूद हैं। सेल्फी के लिए इसमें (अपर्चर एफ/2.0) के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसा दावा है कि ये कैमरा बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करता है। साथ ही ये कम रौशनी में भी अच्छी पिक्चर्स खींचता है। सेल्फी कैमरा, सुपर विविड 2.0, स्टूडियो पोर्ट्रेट लाइटिंग, एआई सीन डिटेक्शन जैसे मोड्स सपॉर्ट करता है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो