scriptआज से 2 जनवरी तक ओपन सेल में मिलेगा Realme U1, जानें अन्य ऑफर्स | Realme U1 open sale today | Patrika News

आज से 2 जनवरी तक ओपन सेल में मिलेगा Realme U1, जानें अन्य ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2018 12:03:46 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Realme U1 को आज से ओपन सेल में लगाया जा रहा है, जहां इसपर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

realme u1

आज से 2 जनवरी तक ओपन सेल में मिलेगा Realme U1, जानें अन्य ऑफर्स

नई दिल्ली: Realme U1 को आज से ओपन सेल में लगाया जा रहा है, जहां इसपर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर लेने से चुक गए हैं तो आज इस हैंडसेट को खरीदने का अच्छा मौका है। यह ओपन सेल रियलमी यू1 कंपनी की वेबसाइट पर आज से 2 जनवरी तक चलेगी। बता दें कि अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI का ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही बेचा जाएगा। वहीं 26 दिसंबर को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को ओपन सेल में लगाया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन से बेहतरीन सेल्फी के साथ बेहतरीन वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा पहली किसी स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Realme U1 में 6.3 इंच (2350 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गयी। इस स्मार्टफोन को गिरने के बाद टूटने से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी72 जीपीयू दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है। इन दोनों ही वैरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हो सकता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन का कैमरा बेहद ही कारगर है क्योंकि इसमें हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जा रहा है।
फोन में पावर देने के लिए 3500mAh बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि इन स्पेसिफिकेशन्स को स्लैशलीक्स ने सार्वजनिक किया। भारत में रियलमी यू1 स्मार्टफोन 28 नवंबर को 12.30 बजे होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो