18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज लॉन्च होगा Realme U1, खराब नेटवर्क में भी होगी बेहतरीन Video Calling

इस स्मार्टफोन में बेहतरीन सेल्फी के साथ बेहतरीन वीडियो कॉलिंग की जा सकती है और इसके पीछे हाथ है इस फोन में पहली बार इस्तेमाल किए गए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 28, 2018

Realme U1

आज लॉन्च होगा Realme U1, खराब नेटवर्क में भी होगी बेहतरीन Video Calling

नई दिल्ली: जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन Realme U1 को आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में बेहतरीन सेल्फी के साथ बेहतरीन वीडियो कॉलिंग की जा सकती है और इसके पीछे हाथ है इस फोन में पहली बार इस्तेमाल किए गए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का जिसकी बदौलत ये स्मार्टफोन बेहद ही ख़ास है।

आपको बता दें कि हाल ही में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके हैं ऐसे में इसके कुछ ऐसे फीचर्स सभी के सामने आये थे जिन्हें जानने के बाद आप भी इस स्मार्टफोन का लोहा मानने पर मजबूर हो जाएंगे। आपको बता दें कि Realme का ये 5वां स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो एक बेहतरीन स्मार्टफोन में होते हैं।

ये हो सकते हैं फीचर्स

लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच (2350 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी जाएगी। इस स्मार्टफोन को गिरने के बाद टूटने से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर होगा। ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी72 जीपीयू दिया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इन दोनों ही वैरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हो सकता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन का कैमरा बेहद ही कारगर है क्योंकि इसमें हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जा रहा है।

इसके अलावा लीक स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि फोन को पावर देने के लिए 3500mAh बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि इन स्पेसिफिकेशन्स को स्लैशलीक्स ने सार्वजनिक किया। भारत में रियलमी यू1 स्मार्टफोन 28 नवंबर को 12.30 बजे होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।