scriptRealme X और Realme 3i आज सेल के लिए होंगे उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स | Realme X and Realme 3i today goes to sale via flipkart | Patrika News

Realme X और Realme 3i आज सेल के लिए होंगे उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2019 10:50:11 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Flipkart और कंपनी की साइट पर होगी सेल
Realmi X और Realmi 3i दोपहर 12 से होंगे सेल के लिए उपलब्ध
इन बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर मिलेगा कैशबैक

realme

नई दिल्ली: बजट रेंज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme X और Realme 3i को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इन दोनों ही स्मार्टफोन की खरीदारी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट से आज दोपहर 12 से कर सकते हैं। इनमें से Realme X कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और Realme 3i बजट रेंज स्मार्टफोन है। तो आइए जानते हैं आज की सेल में ग्राहक किन-किन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Realme X और Realme 3i कीमत

Realmi X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। वहीं, हाल ही लॉन्च हुए 8 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। दूसरी तरफ Realme 3i के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है।

Realme X और Realme 3i ऑफर्स

Realmi X और Realme 3i की खरीदारी के दौरान अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10% का कैशबैक मिलेगा और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों ही स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Realme X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर रन करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme 3i स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4230 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो