नई दिल्ली: रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme X को 31 जुलाई को फ्लैश सेल में दोपहर 12 बजे बेचा जाएगा। फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।