
नई दिल्ली:Realme X स्मार्टफोन को आज रात 8 बजे फिर से फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे सेल का आयोजन किया गया था, जहां हैंडसेट चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। ग्राहक फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।
स्पेसिफिकेशन
Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3, 765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि अगस्त के मध्य तक कंपनी Realme X स्मार्टफोन के स्पाइडर मैन स्पेशल एडिशन को पेश करेगी। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि रियलमी एक्स के गार्लिक और अनियन वेरिएंट को भी पेश करेगी जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ होगा और उसकी कीमत 19,999 रुपये होगी। रियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
Updated on:
31 Jul 2019 03:42 pm
Published on:
31 Jul 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
