scriptRealme X2 की आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स | Realme X2 Flash Sale Today in India Check offers | Patrika News
मोबाइल

Realme X2 की आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स

Realme X2 की दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल
क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल
कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है

नई दिल्लीDec 20, 2019 / 11:22 am

Pratima Tripathi

Realme X2 Flash Sale Today in India Check offers

Realme X2 Flash Sale Today

नई दिल्ली: realme x2 की आज भारत में पहली फ्लैश सेल आयोजित की गयी है। ग्राहक दोपहर 12 बजे रियलमी की वेबसाइट Realme.com और Flipkart से हैंडसेट खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme X2 के साथ ही कंपनी ने रियलमी बड्स एयर और realmePaySa ऐप को भी लॉन्च किया है। RealmePaySa App के जरिए महज 5 मिनट में 8,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Realme X2 कीमत व ऑफर्स

रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन के साथ जियो की ओर से 11,500 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को तुरंत 10 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा फोन खरीदने वाले ग्राहकों को फोन पर 1 साल की वारंटी और एक्सेसरी पर 6 महीने की वारंटी मिलेगी।

Realme X2 स्पेसिफिकेशन

Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन नाइम मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है।

Realme X2 का कैमरा

रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Home / Gadgets / Mobile / Realme X2 की आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो