13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्त ऑफर्स के साथ Realme X2 ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Realme X2 ओपन सेल में उपलब्ध क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद

2 min read
Google source verification
Realme X2 now available in open sale on Flipkart

Realme X2

नई दिल्ली:realme x2 ओपन सेल में बेचा जा रहा है। इसे ग्राहक रियलमी की वेबसाइट Realme.com और Flipkart से खरीद सकते हैं। रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। साथ ही Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर ग्राहकों को तुरंत 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा फोन खरीदने वाले ग्राहकों को फोन पर 1 साल की वारंटी और एक्सेसरी पर 6 महीने की वारंटी मिलेगी।

Realme X2 स्पेसिफिकेशन

Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन नाइम मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है।

Realme X2 कैमरा

रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।