29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme X50 5G को फुल चार्ज करके कर सकते हैं दो दिन इस्तेमाल

7 जनवरी को Realme X50 5G होगा लॉन्च फुल चार्ज करके कर सकते हैं दो दिन फोन इस्तेमाल 70 फीसदी चार्ज करने में लगेगा 30 मिनट का समय

less than 1 minute read
Google source verification
Realme X50 5G battery should last for two days

Realme X50 5G

नई दिल्ली: रियलमी का पहला 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 को चीन में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस बीच फोन को लेकर एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ दो दिन की होगी। रियलमी चाइना के प्रोडक्ट मैनेजर वांग वेई डेरेक ने Realme X50 5G का एक स्क्रीनशॉट माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि एक दिन इस्तेमाल करने के बाद। वहीं न्यूज पोर्टल GSM एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रीनशॉट से पता चला कि फोन एक दिन इस्तेमाल होने के बाद भी 62 प्रतिशत बैटरी दिखा रहा था।

इसके अलावा चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo के जरिए जानकारी मिली है कि Realme X50 5Gमें स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 620 जीपीयू और 5G SA/ NSA मॉडम होगा। इस स्मार्टफोन में VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन की बैटरी को 70 फीसदी चार्ज करने में 30 मिनट का समय लगेगा। यानी फोन को एक घंटे से कम में फुलचार्ज कर सकते हैं। Realme X50 5G में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होगा। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

Realme X50 5G को 8 जीबी रैम के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 256 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा एसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है और माना जा रहा है कि फ्रंट में दो कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा हो सकता है।