scriptRealme X50 5G के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट जारी, कॉलिंग एक्सपीरियंस में होगा सुधार | Realme X50 5G first software update rolls out with Realme UI V1.0 | Patrika News

Realme X50 5G के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट जारी, कॉलिंग एक्सपीरियंस में होगा सुधार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2020 11:26:18 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Realme X50 5G स्मार्टफोन के लिए पहली सॉफ्टवेयर अपडेट जारी
Settings -> About Phone -> System update पर जाकर चेक कर सकते हैं नया अपडेट
फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल

Realme X50 5G first software update rolls out with Realme UI V1.0

Realme X50 5G

नई दिल्ली: Realme (रियलमी) ने Realme X50 5G स्मार्टफोन के लिए पहली सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जो फिलहाल चीनी यूजर्स को ही मिलेगा। इसके साथ कंपनी एक चेंजलॉग भी जारी किया है जिसमें अपडेट से जुड़ी जानकारी दी गयी है। इस नए अपडेट सॉफ्टवेयर वर्जन को RMX2051_11.A.06 के नाम से उतारा गया है जिसका साइज 3.46जीबी है। इस अपडेट में नेटवर्क कॉम्पेटिबिलिटी के साथ कॉलिंग एक्सपीरियंस में सुधार होगा और ये अपडेट Android 10 OS पर Realme UI V1.0 कस्टम स्किन से जुड़ा है। फिलहाल इस अपडेट को सभी डिवाइस तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपको नया अपडेट मिला या नहीं तो इसके लिए Settings -> About Phone -> System update पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Realme X50 5G कीमत

बता दें कि इस स्मार्टफोन को इसी महीने चीन में पेश किया गया है। रियलमी एक्स50 5जी के दो वेरिएंट हैं। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,800 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,900 रुपये) रखी गयी है। इसे पोलर व्हाइट और ग्लेसियर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। बता दें कि Realme X50 5G की लॉन्चिंग के दौरान ही Realme UI सॉफ्टवेयर को पेश किया गया था।

Realme X50 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी होल-पंच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (100×2400 पिक्सल) है और फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 90.4 प्रतिशत स्क्रीन टू ब़ॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Realme X50 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी एक्स50 5जी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का एफ/ 1.8 अपर्चर वाला Samsung GW1 सेंसर, दूसरा अपर्चर एफ /2.5 के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो , तीसरा 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और चौथा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल कैपसूल आकार में होल-पंच है और दो सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Realme X50 5G बैटरी

पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट VOOC 4.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज होगा। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, डुअल-मोड 5जी, एनएफसी और डुअल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस शामिल हैं। फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका डाइमेंशन 163.8×75.8×8.9 मिलीमीटर है और वज़न 202 ग्राम। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन को भारत में कब पेश किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कंपनी इस फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो