20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme X50 5G और Realme X50 5G Master Edition लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Realme X50 5G और Realme X50 5G Master Edition लॉन्च 25,800 रुपये की शुरूआती कीमत में फोन किया गया पेश फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
Realme X50 5G Realme X50 5G Master Edition launched in China

Realme X50 5G

नई दिल्ली:Realme X50 5G और Realme X50 5G Master Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी एक्स50 5जी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,800 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,900 रुपये) रखी गयी है। इसे पोलर व्हाइट और ग्लेसियर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। वहीं रियलमी एक्स50 5जी मास्टर एडिशन को सिर्फ 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है और इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,900 रुपये) रखी गयी है। फोन को ग्राहक गोल्ड और ब्लैक फिनिश कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Realme X50 5G और Realme X50 5G Master Edition स्पेसिफिकेशन्स

दोनों स्मार्टफोन में ज्यादातर एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी होल-पंच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (100x2400 पिक्सल) है और फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 90.4 प्रतिशत स्क्रीन टू ब़ॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं दिया गया है। इस लॉन्च इवेंट Realme UI सॉफ्टवेयर को भी पेश किया गया। एंड्रॉयड 10 पर आधारित इस सॉफ्टवेयर पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन है Realme X50 5G।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी एक्स50 5जी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का एफ/ 1.8 अपर्चर वाला Samsung GW1 सेंसर, दूसरा अपर्चर एफ /2.5 के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो , तीसरा 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और चौथा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल कैपसूल आकार में होल-पंच है और दो सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट VOOC 4.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज होगा। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, डुअल-मोड 5जी, एनएफसी और डुअल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस शामिल हैं। फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 202 ग्राम। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन को भारत में कब पेश किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कंपनी इस फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।