
अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Redmi India ने भारत में अपना नया और बेहद किफायती स्मार्टफोन Redmi 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बात दें कि यह नया फोन Redmi 9 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस नए डिवाइस में डिजाइन से लेकर अच्छे फीचर्स देने की कोशिश की गई है। साथ ही इसमें दमदार प्रोसेसर को भी शामिल किया गया है। इतना ही नहीं अगर आप अभी इस फोन को खरीदते हैं तो आपको इस पर काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा।
कीमत और ऑफर
बात की कीमत करें तो नए Redmi 10 को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4GB+64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। यह फोन कैरेबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में आपको मिलेगा। Redmi 10 की बिक्री फ्लिपकार्ट और Mi के सभी स्टोर से 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहक Redmi 10 को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
नए Redmi 10 में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Redmi 10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है जबकि ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।
कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। इसे अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Published on:
17 Mar 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
