13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल के पहले दिन ही Redmi के इस फोन का जलवा, कंपनी ने बेच डाले 3 लाख फोन

Redmi 12 Series Sales : शाओमी (Xiaomi) के नवीनतम फोन रेडमी 12 सीरीज की बिक्री लॉन्चिंग के बाद पहले ही दिन तीन लाख को पार कर गई। कंपनी ने रेडमी 12 5जी (Redmi 12 5G) और रेडमी 12 (Redmi 12) का अनावरण इस सप्ताह की शुरुआत में किया गया था। इसे विशेषज्ञों और प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Redmi 12 Series Sales

Redmi 12 Series Sales

Redmi 12 Series Sales : शाओमी (Xiaomi) के नवीनतम फोन रेडमी 12 सीरीज की बिक्री लॉन्चिंग के बाद पहले ही दिन तीन लाख को पार कर गई। कंपनी ने रेडमी 12 5जी (Redmi 12 5G) और रेडमी 12 (Redmi 12) का अनावरण इस सप्ताह की शुरुआत में किया गया था। इसे विशेषज्ञों और प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। रेडमी 12 सीरीज में फ्लैगशिप ग्रेड क्रिस्टल ग्लास बैक डिजाइन है।

रेडमी 12 5जी में चौथी पीढ़ी के दो स्नैपड्रैगन 5जी प्रोसेसर हैं। इसमें 4एनएम आर्किटेक्चर है जो तेज कनेक्टिविटी के लिए 5जी क्षमताओं को अनलॉक करता है। रेडमी 12 4जी एमआईडॉटकॉम, फ्लिपकार्टडॉटकॉम, एमआई होम और एमआई स्‍टूडियो के साथ अधिकृत खुदरा भागीदारों के पास उपलब्‍ध है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज वाले संस्‍करण की कीमत 8,999 रुपए है। 6जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,499 रुपए है।

रेडमी 12 5जी एमआईडॉटकॉम, अमेजनडॉटकॉम, एमआई होम और एमआई स्‍टूडियो के साथ अधिकृत खुदरा भागीदारों के पास उपलब्‍ध है। इसके 4जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,999 रुपए, 6जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज की कीमत 12,499 रुपए और 8जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज की कीमत 14,499 रुपए है। कंपनी आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर भी दे रही है।

-आईएएनएस