Xiaomi Redmi 5A की धमाकेदार सेल, Jio दे रहा इतने हजार का कैशबैक
नई दिल्ली: अगर आप शाओमी का कोई स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो बता दें Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट की सेल अॉनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और Mi.com पर दी जा रही है। इस फोन के सेल के साथ ग्राहकों को कई अॉफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Redmi 5A कीमत
इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम की कीमत 6,999 रुपये है।
Mi.com ऑफर
Redmi 5A को Mi.com से खरीदाने पर ग्राहकों को 10% का डिस्काउंट मिलेेगा। इस डिस्काउंट के लिए ग्राहकों को फ्रीरीचार्ज से पेमेंट करना होगा। साथ ही 549 रुपये में मी प्रोटेक्ट दिया जाएगा। इसे लेने के लिए ग्राहक को 100 रुपये का फ्री कूपन मिलेगा। वहीं हैैंडसेट की खरीदारी पर ग्राहकों को हंगामा म्यूजिक का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। रिलायंस जियो की तरफ से Redmi 5A की खरीदारी पर 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
Flipkart.com ऑफर
Redmi 5A को फ्लिपकार्ट से 667 रुपये नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। साथ ही इस हैंडसेट को ब्याज के सात 291 रुपये महीने की किस्त पर भी लिया जा सकता है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 5% का डिस्काउंट मिलेेगा। इस साइट पर भी रिलायंस जियो की तरफ से Redmi 5A की खरीदारी पर 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
Redmi 5A फीचर व कैमरा
Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड नूगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE दिया गया है। इसके अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ मौजूद हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 308 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 3,000 एमएएच की है जो नॉन रिमूवेबल है।
Published on:
07 Jun 2018 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
