scriptXiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi 6 को 31 मई को कर सकता है लॉन्च | Redmi 6 go to launch on may 31 | Patrika News

Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi 6 को 31 मई को कर सकता है लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2018 11:51:50 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Xiaomi अपने ने स्मार्टफोन Redmi 6 को Redmi 6A के साथ 31 मई को लॉन्च कर सकता है। खबरों की माने तो, Redmi 6 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को उतारा जाएगा।

redmi

Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi 6 को 31 मई को कर सकता है लॉन्च

नई दिल्ली: Xiaomi अपने ने स्मार्टफोन Redmi 6 को Redmi 6A के साथ 31 मई को लॉन्च कर सकता है। खबरों की माने तो, Redmi 6 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि इस दिन ही Xiaomi MI 8 व Miui 10 को भी लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 6 सीरीज एक स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जाएगा, जबकि अन्य दो स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा। खबर के मुताबिक अगर फीच की बात करें तो Redmi 6 में 5.45 इंच का 720X1440 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है, जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 का होगा और स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 2GHz का ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगल 625 प्रोसेसर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

3000 रुपए से कम कीमत में मिल रहे ये दमदार Smartphone, यहां जनिए फीचर

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया जाएगा। वहीं रियर में प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन 2जीबी, 3जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा जाएगा। फोन में पावर के लिए 3000 mAh की बैटरी दी जाएगी। हालांकि फोन से जुड़ी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि 31 मई को शाओमी अपनी 8वीं सालगिरह पर एक इवेंट का आयोजन किया है, जिसमें नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान MIUI 10 और Mi 8 स्मार्टफोन को भी पेश किया जाएगा। अगर Mi 8 की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं इसका आधा हिस्सा फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा।
Miui 10 की बात करें तो इसमें 6.01-इंच की डिस्प्ले है और इन-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगा और 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो