26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले महीने में Redmi 9 हो सकता है भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi 9 सीरीज का नया फोन अगले महीने होगा लॉन्च Redmi 9 को भारत में किया जा सकता है लॉन्च 4 अगस्त को Redmi 9 Prime को किया गया था पेश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratima Tripathi

Aug 19, 2020

Redmi 9 will launch in India September 2020, Features and Price

Redmi 9 will launch in India September 2020, Features and Price

नई दिल्ली। Xiaomi ने साल 2020 में रेडमी 9 सीरीज के तहत भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। इसमें 20 मार्च को लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro शामिल है और फिर 20 जुलाई को Redmi Note 9 और 4 अगस्त को Redmi 9 Prime को लॉन्च किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले महीने या सितंबर में Redmi 9 को लॉन्च किया जा सकता है।

दरअसल, कंपनी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2020 साल 9 का रहा है। साथ ही सवाल किया गया है कि अगला स्मार्टफोन कौन सा होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारत में Redmi 9 को पेश कर सकती है। बता दें कि 16 जुलाई को Redmi 9, Redmi 9A या Redmi 9C का मलेशिया में लॉन्च किया गया था।

Motorola Razr 5G 2020 के फीचर्स लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

Redmi 9 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340 x 1080 पिक्सल) है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 फीसद है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,020mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।