
19 मार्च को Redmi Go होगा लॉन्च, कीमत मात्र 3,499 रुपये
नई दिल्ली:Xiaomi ने redmi note 7 और Redmi Note 7 Pro को लॉन्च करने के बाद अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Go पेश करने जा रहा है।हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ साफ नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 19 मार्च को दिल्ली में होने वाले इवेंट में Redmi Go स्मार्टफोन को कंपनी लॉन्च कर सकती है, क्योंकि शाओमी की तरफ से भेजे गए मीडिया इन्वाइट में 'GO' को हाइलाइट किया गया है।
स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Redmi Go को बेहद ही कीम कीमत में उतारा जा सकता है। अभी तक मिल रहे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फोन को 3,499 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि शाओमी का यह पहला Android Go स्मार्टफोन है। बता दें कि ऐंड्रॉयड ऑरियो का Android Go लाइट वर्जन माना जाता है। इस स्मार्टफन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।फोन में पावर के लिए 3000 Mah की बैटरी दी गयी है और इसे 5 इंच के डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा।
Redmi Note 7 Pro की दूसरी सेल
Redmi Note 7 Pro की पहली सेल का आयोजन 13 मार्च को किया गया था, जहां चंद मिनटों में फोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया है। इस फोन को 20 मार्च को दोबारा फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। हैंडसेट के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गयी है। इसके साथ कंपनी आपको फोन कवर फ्री में देगी, जिसकी कीमत 349 रुपये है।
फीचर्स
Redmi Note 7 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है।
Published on:
15 Mar 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
