scriptइस हफ्ते Redmi K20 सीरीज और Oppo K3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स | Redmi K20 and Oppo K3 will launch in this week | Patrika News

इस हफ्ते Redmi K20 सीरीज और Oppo K3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2019 04:12:36 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

17 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro होगा लॉन्च
19 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा Oppo K3
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है हैंडसेट

Redmi K20

इस हफ्ते Redmi K20 सीरीज और Oppo K3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: मोबाइल लवर के लिए जुलाई काफी खास है क्योंकि इस महीने कई नए शानदार smartphone को लॉन्च किया गया है वहीं इस हफ्ते भी पॉप-अप कैमरे के साथ कई बेहतरी हैंडसेट्स को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi और Oppo इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपने दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।

Xiaomi Smartphones

Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में 17 जुलाई को पेश किया जाएगा। Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Redmi K20 में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

चीनी स्मार्टफोन Oneplus 7 Pro को कड़ी टक्कर देगा Nokia 9 PureView, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Oppo Smartphone

Oppo K3 को भारत में 19 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के 6.5-inch डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर काम करता है और इसमें Snapdragon 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए Oppo K3 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा f/1.7 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंड्री सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। ग्राहक फोन को black, nebula purple और white कलर में खरीद सकते हैं। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,765mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो