13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च Redmi K20 सीरीज हैंडसेट में मिलेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद

2 min read
Google source verification
Redmi K20

15 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi अपने दो नए स्मार्टफोनRedmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में 15 जुलाई को लॉन्च कर सकता है। दरअसल, 15 जुलाई 2014 को शाओमी ने भारतीय बाजार में कदम रखा था और इस साल 15 जुलाई 2019 को शाओमी के पांच साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने पांच नए गैजेट्स पेश कर सकती है। इस दौरान Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भी लॉन्च करने की उम्मीद है। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन को बींजिग में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसमें 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। चीन में Redmi K20 Pro की कीमत क्रमश: 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये), 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) रखी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में फोन को इसी कीमत के आस-पास पेश किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- वीडियो: 15 जुलाई को Amazon Prime Day Sale का आगाज, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Redmi K20

इस हैंडसेट में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6जीबी रैम व 128GBजीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) और 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) रखी गयी है।