19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi K20 सीरीज का नया वेरिएंट कल हो सकता है लॉन्च

Redmi K20 Series का सफेद कलर वेरिएंट होने वाला है लॉन्च Xiaomi India के MD Manu Kumar Jain ने दी जानकारी

2 min read
Google source verification
Redmi K20 Series

नई दिल्ली: Redmi K20 Series का नया कलर वेरिएंट कल यानी 4 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसकी जानकारी Xiaomi India के MD, Manu Kumar Jain ने ट्वीट करके दी है। मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए यूजर्स से इस अपकमिंग प्रॉडक्ट का अंदाजा लगाने के लिए कहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Redmi K20 Series के दोनों स्मार्टफोन को सफेद कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल ये दोनों हैंडसेट Carbon Black, Flame Red और Glacier Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

कीमत

Redmi K20 Pro को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 30,999 रुपये हो सकती है। Redmi K20 को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी जा सकती है।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- Realme 5 Pro की प्री-बुकिंग का आज आखिरी दिन, कल पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध

Redmi K20 स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।