scriptSnapdragon 765 SoC के साथ Redmi K30 लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स | Redmi K30 launched in China Price Specifications | Patrika News

Snapdragon 765 SoC के साथ Redmi K30 लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2019 10:31:53 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi K30 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च
करीब 20,140 रुपये रखी गयी है कीमत
Redmi AC2100 Router, RedmiBook 13 लैपटॉप और Redmi smart speaker भी चीन में लॉन्च

Redmi K30 launched in China Price Specifications

Redmi K30 launched

नई दिल्ली: Xiaomi ने चीन में Redmi K30 स्मार्टफोन के साथ Redmi AC2100 Router, RedmiBook 13 लैपटॉप और Redmi smart speaker को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Redmi K20 का Redmi K30 अपग्रेडिड वर्जन है। Redmi K30 5G सपोर्ट और 64 मेगापिक्सल सोनी IMX686 सेंसर के साथ आता है। चीन में Redmi K30 5G सपोर्ट के 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 Yuan ( करीब 20,140 रुपये ) है। वहीं 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,299 Yuan (लगभग 23,160 रुपये) और 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2599 Yuan (लगभग 26,189 रुपये) में उतारा गया है। इसके अलावा कंपनी ने Redmi K30 का 4G वर्जन 1,599 Yuan (16,100 रुपये ) में पेश किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द भी भारत में इस फोन को पेश किया जाएगा।

Redmi K30 specifications

Redmi K30 में 6.67इंच एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ड्यूल ***** पंच डिजाइन और कर्व एज हैं और फोन का रिजॉल्यूशन (1080×2400 pixels) है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में कंपनी ने Qualcomm’s new Snapdragon 765 SoC दिया है जो 5G सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स आता है जो Android 10 पर बेस्ड है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi K30 में कंपनी ने 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर, 2-मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल सेंसर और 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया हैं। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है। इसमें 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। पावर के लिए कंपनी ने Redmi K30 में 4,500mAh बैटरी दी है जो 30W फास्च चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type-C port का फीचर कंपनी ने दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो